लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, सावन का उपवास रख रहे दो युवकों ने जोमैटो से पनीर ऑर्डर किया था। जोमैटो ने लापरवाही बरतते हुए उन्हें पनीर की जगह चिकन भेज दिया। जिसे खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। दोनों युवक ने जोमैटो पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया है।
चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट का मामला
यह पूरा मामला गोमती नगर के पंचवटी कॉलोनी का है। जहां स्थित चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट से व्रतधारी दो युवक ने जोमैटो ऐप के जरिए ऑनलाइन पनीर ऑर्डर किया था लेकिन उन्होंने पनीर की जगह चिकन दे दिया। जिसे बिना किसी संदेह के युवको ने खा लिया। चिकन खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। जब उन्हें जोमेटो की करतूत का पता चला तो वे भड़क गए।
READ MORE: जब मंत्री जी का ये हाल तो… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में बिजली गुल, भड़के मिनिस्टर ने 5 अधिकारियों को कर दिया सस्पेंड
व्रतधारी युवक ने बताया कि जैसे मैंने उसे खाया तो मुझे शक हुआ कि यह पनीर नहीं, बल्कि कुछ और है। उसके बाद हम सभी ने उसे ध्यान से देखा और उसका स्वाद चखा, तो यह साफ हो गया कि डिश में पनीर की जगह चिकन था। युवकों ने धार्मिक भावना आहत होने और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाकर FIR कराई है। इधर, रेस्टोरेंट ने अपनी गलती मान ली है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
READ MORE: मथुरा में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन से टकराई कार, 6 लोगों की चली गई जान
थाना प्रभारी विभूतिखंड सुनील कुमार ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ है। रेस्टोरेंट के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। हम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक