मथुरा. कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है. जब व्यक्ति निराश होने लगता है तो ईश्वर ही है जो उसे थामता है. ऐसा ही मामला भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से सामने आया है. जहां एक युवती ने पूरे रीति-रिवाज के साथ भगवान शालीग्राम से विवाह किया.

दरअसल, शहर के सर्राफा व्यापारी प्रमोद अग्रवाल अपनी बेटी शीतल अग्रवाल, जो कि दिव्यांग हैं और बोलने में असमर्थ हैं, उनकी शादी को लेकर चिंतित थे. वे अपनी परेशानी को लेकर संत समाज के पास पहुंचे और संतों को अपने समस्या बताई. इस पर संतों ने बताया कि यदि आप अपनी बेटी का कन्यादान करना चाहते हैं, उनका विवाह कराना चाहते हैं तो आप उनकी शादी भगवान शालीग्राम से करा दीजिए.

इसे भी पढ़ें : गजब भौकाल है गुरू… दर्जन भर बुलडोजर के साथ निकली दूल्हे-दुल्हन की कार, अनोखी शादी का VIDEO वायरल

दूल्हा बने भगवान शालीग्राम

प्रमोद ने बात सुनी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बिटिया की शादी की समस्या से घिरे प्रमोद को एक पल में ही समाधान मिल गया. फिर क्या उन्होंने घरवालों से चर्चा के बाद बेटी की शाद भगवान शालीग्राम से कराई. भगवान शालीग्राम दुल्हा बनकर बारात लेकर आए. जिसके बारात स्वागत, देहरी पूजन, पाणिग्रहण जैसे सभी रीति-रिवाज निभाए गए और धूमधाम से शादी हुई.