मेरठ। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। जहां एक दबंग कंपाउंडर पारस राजपूत ने दलित महिला को मौत के घाट उतार दिया और उसकी बेटी को उठा ले गया। घटना से इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस परिजनों को बगैर कुछ बताए शव को सीधे अस्पताल ले जा रही थी लेकिन जैसे ही लोगों की इसकी भनकी लगी। उन्होंने एंबुलेंस को रोका और तोड़ फोड़ करके लाश को उठाने से रोक दिया। अब इस घटना को लेकर अखिलेश यादव, मायावती और MP संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने भाजपा सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया।

सरकार से कोई उम्मीद ही न बचे

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ में मां पर क़ातिलाना हमला और बेटी को उठाकर ले जाने का मामला बेहद गंभीर है। भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण देते-देते आज जिस स्तर पर पहुंच गयी है। वहाँ से वापस नहीं लौट सकती क्योंकि अपराधी उनके राज़ खोल देंगे। सरकार से कोई उम्मीद ही न बचे, इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता। भाजपा पूरी तरह नाकाम सरकार है।

READ MORE: आज पंचतत्व में विलीन होंगे MLA विजय सिंह गोंड, पैतृक गांव कटौली में होगा अंतिम संस्कार, सपा के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

घटना अति-दुखद, शर्मनाक एवं चिन्तनीय

वहीं मायावती ने कहा कि मेरठ के सरधना थाना अन्तर्गत दलित मां की हुई हत्या तथा बेटी के अपहरण की ताज़ा घटना अति-दुखद, शर्मनाक एवं चिन्तनीय। महिलाओं की इज़्जत-आबरू से खिलवाड़ और फिर हत्या आदि की घटनाओं को सरकार पूरी गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ तत्काल सख़्त कार्रवाई करे ताकि आपराधिक तत्वों को ऐसे घृणित कार्यों से आगे रोका जा सके। सरकार ख़ासकर महिला सुरक्षा के मामले में समुचित ध्यान दे।

READ MORE: मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में उदित राज और राहुल गांधी फंसे, बदायूं कोर्ट ने जारी किया नोटिस

संजय सिंह ने सरकार को घेरा

MP संजय सिंह ने कहा कि मेरठ में दलित मां की हत्या और उसकी बेटी को उठाकर ले जाने का मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि सिस्टम की शर्मनाक नाकामी है। भाजपा सरकार ने अपराधियों को इतना संरक्षण दे दिया है कि अब वही अपराधी सत्ता के सबसे बड़े राज़दार बन चुके हैं। इसलिए सरकार चाहकर भी पीछे नहीं हट सकती। जब दलितों की जान की कोई कीमत न बचे, जब बेटियाँ सुरक्षित न हों, और जब सरकार से उम्मीद ही खत्म हो जाए, तो समझ लीजिए हालात इससे बदतर कुछ नहीं हो सकते।