मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीमारी से जूझ रहे युवक ने चाकू से गर्दन पर वार कर लिया। गंभीर हालत में उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम

यह पूरा मामला जिले के परतापुर थाना क्षेत्र का है। जहां रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कार चालक मुकेश जोशी ने लंबी बीमारी से तंग आकर जान देने की ठानी और चाकू से गर्दन पर वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

READ MORE: डॉक्टर का बेटा MBBS में उलझा, 27 साल से कर रहा पढ़ाई, पिता डॉक्टर बनाने पर अड़े

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मुकेश मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल का रहने वाला था। वह बीते कुछ समय से परतापुर थाने के पीछे रेलवे कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। वह एक कार ड्राइवर था और इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

READ MORE: हत्या, लूट और सनसनीः पहले लुटेरों ने अधेड़ महिला का गला दबाकर किया कत्ल, फिर 20 लाख रुपये नगद और जेवरात लेकर हुए फरार

बताया जा रहा है कि मुकेश बीते चार वर्षों से किडनी और लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। तमाम तरह के इलाज कराने के बावजूद उसके सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। हाल के दिनों में उसका व्यवहार पूरी तरह से बदल गया था।