शिवाकांत पाण्डेय, पट्टी. तहसील कार्यालय में मुकदमों की सुनवाई के दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए तहसीलदार न्यायिक कोर्ट के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान नायब तहसीलदार करीब एक घंटे तक कोर्टरूम में बंद रहे.

दरअसल, तहसील के अधिवक्ताओं की मांग है कि तहसीलदार न्यायिक कोर्ट हफ्ते में दो दिन चलाई जाए. जिससे वादकारियों के वाद का निस्तारण किया जा सके.

इधर बिना पूर्व सूचना के तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई तहसीलदार पवन कुमार सिंह और नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार द्वारा किए जाने को लेकर भी अधिवक्ताओं में आक्रोश है. जिसका विरोध करते हुए शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कोर्टरूम में मौजूद वादकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. जिसके बाद कोर्टरूम के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया. इस बीच नायब तहसीलदार कमरे में ही कैद हो गए. करीब एक घंटे तक वे अंदर ही रहे.

तहसीलदार ने एसडीएम तनवीर अहमद को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी. जिस पर एसडीएम ने कार्यालय में अधिवक्ताओं को बुलाया और बाताचीत कर मामले को शांत कराया. इस दौरान तहसील के तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे.