प्रयागराज. माफिया विजय मिश्रा पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है. ED ने 4 संपत्तियों को अटैच कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने 39 करोड़ 14 लाख की सपंत्ति अटैच की है. मॉनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED ने ये कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई शनिवार को की गई है. जहां माफिया विजय मिश्रा की पत्नी और करीबियों के नाम से खरीदी गई संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है. ये सपंत्तियां खेती और आवासीय प्रॉपर्टी हैं. ईडी द्वारा जब्त की गई 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति प्रयागराज समेत रीवा और दिल्ली में हैं.

इसे भी पढ़ें : दिवाली के पहले चकाचक होंगी सड़कें, विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्षों को प्रमुख सचिव का निर्देश

ईडी की जांच पता चला है कि विजय और उनकी पत्नी ने सरकारी पद पर रहते अपने पद का गलत उपयोग करते हुए दिल्ली में करोड़ों की सपंत्ति खरीदी. फरवरी में इस संपत्ति को ईडी ने जब्त किया था. ऐसे ही विजय मिश्रा ने प्रयागराज और रीवा में संपत्ति ली थी. जानकारी के मुताबिक विजय की अब तक 25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.