
सीतापुर. बबुरी गांव के करीब बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें यहां से लखनऊ रेफर किया गया है. मामला रामकोट थाना क्षेत्र के बरगदिया जैतीखेड़ा का है. जहां पूर्व प्रधान गोपी यादव (50) को बबुरी गांव के पास बाइक सवार 4 से 5 हमलावरों ने गोली मारी है. वे कचहरी से वापस लौट रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : संभल में भाजपा नेता की हत्या, इंजेक्शन लगते ही तड़पने लगे गुलफाम सिंह
वर्तमान प्रधान का पोता वारदात में शामिल
पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम 7 बजे के करीब सूचना मिली कि इस गांव के पूर्व प्रधान गोपीनाथ यादव को वर्तमान प्रधान के पोते और उसके पक्ष के कुछ लोगों ने गोली मार दी है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल इस मामले में पीड़ितों की ओर से तहरीर दी गई है. वहीं प्रधान पक्ष के तीन लोगों को हिरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या : 10 दिन पहले मिली थी धमकी, ‘कलम के सिपाहियों’ की भी रक्षा नहीं कर पा रहा सीएम योगी का सिस्टम?
दो दिन पहले हुई थी पत्रकार की हत्या
बता दें कि बीते 8 मार्च, शनिवार दोपहर लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर (सीतापुर) रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र बाजपेई की बाइक को टक्कर गिराया. फिर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए. पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें