काशी। BHU गैंगरेप मामले में प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 स्टूडेंट्स सस्पेंड कर दिया है. जिसमें 5 छात्रा और 12 छात्र शामिल हैं. विश्वविद्यालय में अनुशासनहीनता का आधार बताते हुए सभी को निलंबित किया गया है.

बता दें कि गैंगरेप मामले में हफ्तों तक परिसर में स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया गया था. घटना से जुड़े कई ऐसे विषय थे, जिसको लेकर छात्रों का गुट आमने-सामने भी हो गया था. इतना ही नहीं परिसर में इस घटना को लेकर प्रदर्शन के दौरान छात्रों के गुट के बीच मारपीट जैसी घटनाएं भी हुई थी. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़ें- BHU गैंगरेप के 2 आरोपियों को मिली जमानत, अखिलेश यादव बोले- भाजपाई फूल-मालाओं से बलात्कारियों का कर रहे स्वागत

इसके अलावा जांच के लिए विश्वविद्यालय में स्टैंडिंग कमेटी भी गठित की गई थी. वहीं अब विश्वविद्यालय में अनुशासनहीनता का आधार बताते हुए प्रशासन ने 17 स्टूडेंट्स को महीने भर के लिए सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं उन्हें परिसर के किसी भी शैक्षणिक गतिविधियों से निलंबित अवधि तक दूर रहने की हिदायत भी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘रेपिस्टों’ की रिहाईः IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप मामले के 2 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 1 की याचिका खारिज

गौरतलब है कि नवंबर 2023 में आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से तीन युवकों ने कैंपस में रेप किया था. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों कुणाल पांडे, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया था. हालांकि, वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक