संतकबीरनगर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के जरिए गरीबों को मुफ्त राशन बांटने का कार्यक्रम था. इस मौके पर यूपी सरकार के मंत्री को भी आना था. लोगों को राशन बांटने के पहले वहां बालाओं का डांस करवाया गया और बाद में मुफ्त राशन मिला.
हालांकि, उस वक्त मंत्री वहां मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं. वहां मौजूद किसी ने इस डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गरीबों को दिखाया गया डांस जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पौली ब्लॉक के बरगदवा गांव का यह मामला है. यहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त राशन बांटने का कार्यक्रम था. जहां यूपी सरकार के मंत्री और धनघटा विधानसभा से विधायक श्रीराम चौहान मुख्य अतिथि थे. यहां गरीबों में फ्री का राशन बांटने से पहले, फ्री में बालाओं के ठुमके लगवाए गए.
इसे भी पढ़ें – बार-बालाओं के साथ BJP नेता ने जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया में वायरल हुआ VIDEO
बता दें कि अब तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि जब मंच पर बार बालाओं के ठुमके लग रहे थे, तब मंत्री श्रीराम चौहान मौजूद थे या नहीं. बता दें कि राशन वितरण की जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन के साथ ही, जिला पूर्ति विभाग की होती है. ऐसे में अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठना तय है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर खूब किरकिरी भी हो रही है.
Read more – Typhoon Mirinae heads towards Tokyo Olympics final day
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक