महोबा. शनिवार को महोबा के छत्रसाल स्टेडियम में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली हुई. रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में गोशाला चलाने वाले मोटे हो रहे हैं और गोमाता दुबली हो रही है. छत्तीसगढ़ में भी अन्ना गोवंश घूमते थे, लेकिन हमने गोधन न्याय योजना से दो रुपए किलो गोबर खरीदना शुरू किया. जिससे वर्मी कंपोस्ट खाद बनाते हैं. बिजली भी बना रहे हैं अब गोबर से पेंट भी बनाएंगे. जिससे गोबर सिर्फ लीपने के साथ पोतने के भी काम आएगा. जो काम छत्तीसगढ़ में हो रहा वह काम यूपी में भी होना चाहिए.
बघेल ने कहा कि यूपी का एक वीडियो और फोटो की बड़ी चर्चा है. वीडियो में प्रधानमंत्री गाड़ी में बैठकर जा रहे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पैदल जा रहे हैं, मोदी जी को डर है कि गाड़ी में बैठा लेंगे तो कब्जा न कर लें. इसके बाद एक फोटो में मोदी जी योगी के कंधे पर हाथ रखे हैं यह परंपरा के खिलाफ है, यह संत महात्माओं का अपमान है.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने जेवर एयरपोर्ट के वायरल फोटो को लेकर साधा निशाना, कहा- केवल झूठा प्रचार करना इनका काम
भूपेश बघेल ने यूपी के सीएम पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं के चरणों में बैठकर राजा महाराज उनसे ज्ञान लिया करते थे, लेकिन आज उनके कंधे पर हाथ रखा जा रहा है, ये संत महात्माओं का अपमान है. विरोधी दल के नेता संत महात्मा से ऊपर उठ गए हैं, ये हमारी भारतीय परंपरा का अपमान है.
Read more – 8,318 Infections Logged; Global Panic Over New Covid Strain
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक