मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बेखौफ नज़र आ रहे हैं। अवैध खनन की चेकिंग के दौरान खनन अधिकारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को थाना लाइनपार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
खनन अधिकारी को कुचलने की कोशिश
थाना लाइनपार क्षेत्र में बीते दिन खनन अधिकारी मफतलाल पर अवैध खनन रोकने के दौरान ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया था। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।
दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
अभियुक्त अजय कुमार के कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसके आधार पर उसके खिलाफ अतिरिक्त मुकदमा आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है।
READ MORE: रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 4 युवकों को रौंदा, एक युवक की थम गई सांसें
लगातार बढ़ रहा अवैध खनन का जाल
जानकारी के अनुसार थाना लाइनपार के अलावा कई थाना क्षेत्रों में अवैध खनन का कारोबार जारी है, जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर अब यह सवाल उठ रहा है कि ऐसे अन्य दबंग खनन माफियाओं पर कब कार्रवाई होगी।
READ MORE: महिला हेड कांस्टेबल की हत्या का मामला: सिपाही पति का सरेंडर, प्रेमिका की चाह व बीमे की रकम हड़पने के लिए ली जान
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लाइनपार पुलिस ने मौके से फरार चल रहे अजय कुमार को रेलवे रुपसपुर पुल के नीचे और लेखपाल को वाजिदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


