अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बुधवार की देरशाम बाराबंकी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बाराबंकी की विभिन्न क्षेत्रों में फ़्लैग मार्च किया. आगामी मोहर्रम और रक्षा बंधन के दृष्टिगत मार्च किया. इस दौरान एसपी यमुना प्रसाद के साथ में एएसपी डॉ. अवधेश कुमार सिंह सीओ सिटी सीमा यादव सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. एसपी ने बताया कि सभी से पुलिस का निवेदन है कि अपने त्यौहारों को बेहद सादगी के साथ मनाए और कोविड-19 की जो भी गाइडलाइंस उनका पालन अवश्य करें अन्यथा सख़्त कार्यवाई करने को हम लोग मजबूर होंगे.

बताते चलें कि बुधवार की शाम अचानक शहर के चौराहों पर सायरन गूंजने लगे. मौका था पुलिस के फ़्लैग मार्च का इस दौरान बावर्दी पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे. शहर में स्थित घण्टा घर सट्टी बाजार होते हुए पुलिस एक समुदाय विशेष के इलाके पीर बटावन पंहुची. वहां पंहुचकर पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया और एसपी ने कहा कि त्यौहार मनाइए बेहद सादगी के साथ डीजे व रेडियो समेत किसी भी तरह के म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. वहीं वैश्विक महामारी को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन भी जरूरी है यदि कोई भी आसामाजिक तत्व ऐसा करते पाया गया तो उसके विरुद्ध निश्चित ही कार्यवाई की जाएगी.