वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत है. राज्यपाल और पूज्य संतों का अभिनंदन है. देश के कोने-कोने से आए साधु-संतों का भी स्वागत है.
सीएम योगी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा हम पर बरस रही है. हजारों वर्षों की तपस्या सार्थक हुई. काशी का सौभाग्य है कि ऐसा अवसर आया. भारतीय संस्कृति को बढ़ाने का सौभाग्य मिला. भारतीय संस्कृति को विश्वमंच पर स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक हजार वर्षों से काशी ने जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना किया उसका साक्षी हर भारतवासी रहा. काशी में बाबा विश्वनाथ का ये धाम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य उसी श्रृंखला को एक नया स्वरूप प्रदान करता है.