लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू बनारसी दास ग्रुप (BBD) से जुड़ी लगभग100 करोड़ मूल्य की संपत्तियों को बेनामी लेनदेन निषेध अधिनियम (Prohibition of Benami Property Transactions Act) के तहत जब्त किया गया है।
100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जब्त
बताया जा रहा है कि यह संपत्तियां अयोध्या रोड स्थित उत्तरधौना, जुग्गौर, 13 खास, सरायशेख और सेमरा ग्राम क्षेत्रों में स्थित हैं, जिन्हें वर्ष 2005 से 2015 के मध्य दलित कर्मचारियों के नाम पर खरीदा गया था। ये ज़मीनें BBD यूनिवर्सिटी के आसपास स्थित हैं।
READ MORE : लेखपाल नहीं अब नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच, जनता दर्शन में मिल रही शिकायतों के बाद CMO ने लिया एक्शन
अलका दास और उनके बेटे कंपनियां शामिल
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन संपत्तियों के संभावित लाभार्थियों में अलका दास, उनके पुत्र विराज सागर दास, तथा विराज इंफ्राटाउन प्राइवेट लिमिटेड व हाईटेक प्रोटेक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के नाम सम्मिलित हैं।
READ MORE : मातम में बदली शादी की खुशियां : बारात लेकर जा रहे दूल्हा समेत 5 की सड़क हादसे में मौत
जांच में सामने आया कि ज़मीनों को बाद में बचाने के लिए खुर्द-बुर्द करने की कोशिश भी हुई थी, लेकिन विभाग ने समय रहते रोक लगा दी। आयकर विभाग की यह कार्रवाई वित्तीय गड़बड़ियों और बेनामी संपत्ति रखने वालों के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इन संपत्तियों की जब्ती के बाद अब नियमित चार्जशीट और जांच की प्रक्रिया की जाएगी। उसके बाद संबंधित व्यक्तियों और कंपनियों से पूछताछ की जाएगी।साथ ही जवाबदेही तय की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक