आगरा. ताजनगरी आगरा ने इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में परचम लहराया है. माइक्रो स्किल सेंटर के निर्माण और संचालन में आगरा स्मार्ट सिटी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया है. प्रदेश भर में ओवरऑल रैंकिंग में आगरा पहले नंबर पर और देश में 5 वें नंबर पर है.

यही नहीं, फास्ट ट्रैक शहरों और दूसरे राउंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी आगरा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला. स्मार्टसिटी मिशन की 6 वीं वर्षगांठ पर इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में आगरा के हिस्से दो पुरस्कार आए. शुक्रवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने चुने गए शहरों को बधाई दी. पूरे प्रदेश में आगरा नंबर-1 पर है.

इसे भी पढ़ें – बारिश में आगरा घूमने का मजा दोगुना, इन जगहों की खूबसूरती देगी दिल को सुकून

दो करोड़ रुपये की लागत से स्मार्टसिटी ने माइक्रो स्किल सेंटर की शुरुआत की. इसे ताजमहल के पास स्मार्ट सिटी के एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) क्षेत्र में ताजगंज में चार जगहों पर खोला गया. यहां मुगलकालीन जरदोजी और मार्बल पच्चीकारी का प्रशिक्षण दिया गया. टीला सईद नगर, नाला शेख बुलाकी, कोल्हाई और चौक चंदेरा में 104 महिला स्वयं सहायता समूहों और 1024 महिलाओं को जरदोजी और मार्बल पच्चीकारी का प्रशिक्षण दिया गया.

Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant