सुल्तानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूपी के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य प्रदेश को नई ऊंचाई की तरफ ले जाएंगे. दिल्ली और लखनऊ दोनों जगह परिवारवादियों का दबदबा रहा. सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा को भी परिवारवादियों ने सम्मान नहीं दिया. यूपी के विकास के लिए सिर्फ पांच साल की योजनाएं नहीं बन रही बल्कि दूरगामी विकास को लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी सरकार ने टीकाकरण मे भी बेहतर कार्य किया. टीकाकरण को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह को यूपी के लोगों परास्त किया है आगे भी साजिश रचने वालो को यूपी लोग शिकस्त देंगे. उज्जवला योजना हो, शौचालय निर्माण हो, स्वच्छ जल के लिए घर-घर नल योजना का लाभ आम जनता को देने के लिए डबल इंजन की सरकार तेजी से कार्य कर, ही है. कर्मगंगा के दम पर हम सुफलाम-स्वजलाम को आगे बढ़ाते रहेंगे. कुछ लोग इससे बहुत बेचैन हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी उ.प्र. जो आज़ादी के बाद से भौतिक विकास के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहा था. उस पूर्वी उ.प्र. को विकास की नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित किए जाने वाले प्रयास का हिस्सा होगा.’