मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रिंस रोड स्थित मशहूर रेस्टोरेंट “गुलशन-ए-करीम” में परोसे गए चिकन में कीड़ा निकलने से हड़कंप मच गया. भाजपा नेता की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत एक्शन लिया है. बीजेपी नेता दिनेश ठाकुर की शिकायत पर विभाग ने जांच शुरू की और रेस्टोरेंट की खाद्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है.
सहायक आयुक्त खाद्य, राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम ने मौके पर जाकर सैंपल भरा और 27 सितंबर तक रेस्टोरेंट में नॉनवेज खाद्य पदार्थों की तैयारी और बिक्री पर रोक लगा दी है. शिकायत के अनुसार, गुफरान नामक एक ग्राहक ने वहां चिकन में कीड़ा पाया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा! कन्नौज रेप केस के आरोपियों के होटल पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक