मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक झगड़े को सुलझाने गई पुलिस खुद ही झगड़ा करने वालों से उलझ गई। इस झगड़े का वीडियो बना रहे एक नाबालिग की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी ने दरोगा जी को लाइन हाजिर कर दिया है। यह पूरा मामला जिले के नारखी थाना क्षेत्र के कायथा पुलिस चौकी के गांव गांगनी का है।
आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…दरअसल, गांगनी गांव में रहने वाले राज कुमार और मनीष के बीच आपस मे झगड़ा हुआ था। झगड़े की वजह एक पाइप था, जो राजकुमार का था जिस पर होकर मनीष की बाइक निकल गई, इस दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। विवाद की जानकारी पुलिस को दी गई तो कायथा चौकी प्रभारी भगत सिंह कुछ सिपाहियों के साथ इस विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: मुन्ना भाई चढ़े पुलिस के हत्थे: पुलिस भर्ती परीक्षा में की थी सेंधमारी, तीन शातिरों को भेजा जेल
उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और एक युवक को पकड़कर खींच कर लें जाने लगे, तो युवक के पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। पुलिस विवाद को सुलझाने की कोशिश कर ही रही थी कि इसी दौरान एक नाबालिग घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा। जैसे ही दरोगा जी की नजर उस नाबालिग पर पड़ी तो उन्होंने उस पर कई थप्पड़ जड़ दिए। नाबलिग की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब यह वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंचा तो एसएसपी ने इस पर संज्ञान लिया और दरोगा भगत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर RPF के दो जवानों का मिला शव: नग्न हालत में मिली लाश, जताई जा रही ये आशंका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक