UP WEATHER UPDATE. बुधवार से प्रदेश में बारिश बढ़ने की संभावना है. विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिन रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. आज से लखनऊ के मौसम में बदलाव और राहत की उम्मीद है. राजधानी के मौसम में भी बदलाव के संकेत हैं. अगले एक-दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी की संभावना है. बात दें कि मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : लखनऊ दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, UPSSSC चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम?

प्रयागराज में मंगलवार को 36.9 डिग्री और बलिया में 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं गाजीपुर में सबसे कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चुर्क में 25 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 25.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.