मथुरा. योग योगेस्वर भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में फाग उत्सव नजदीक आ रहा है, उसी प्रकार वृंदावन में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी होने जा रहा है. 7 मार्च 2025 को नंदगांव में फाग आमंत्रण उत्सव होगा, ठीक उससे पहले श्रीधाम वृंदावन में श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में 4 मार्च से 14 मार्च तक इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन कदंब कुंज ज्ञान गुदड़ी में होगा.

इसे भी पढ़ें- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 1 March : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल के साथ ही श्रीमद भागवत कथा, 108 श्रीमद भगवत मूलपाठ गौरीलाल कुंज महाराज एवं भट्ट जी महाराज के मुखारबिंदु से भक्तों को सुनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा राधा दयित जी पाटोत्सव, संगीत औऱ संकीर्तन आयोजन, छाठवां वैजयंती होली वार्षिकोत्सव के साथ गौरपूर्णिमा भी मनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 1 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का सूर्य और चंद्र अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद भगवत 108 सस्वर मूलपाठ 7 मार्च से 13 मार्च तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक वैजयंती आश्रम ज्ञान गुदड़ी में आयोजित किया जाएगा. श्रीमद भागवत में श्री चैतन्य महाप्रभु जी की महिमा का डॉ. अच्युत लाल भट्ट जी महाराज 11 से 13 मार्च शाम 4 बजे से 5ः30 तक गुणगान करेंगे. इसके अलावा श्री भक्तमाल में भक्त चरित्र की श्री गौरीलाल कुंज (वृंदावन) के महंत श्री किशोर दास देव जू महाराज शाम 5 बजे से शाम 7ः30 तक कथा सुनाएंगे.