बाराबंकी। मुख्तार अंसारी प्रकरण की जांच के लिए पुलिस की दूसरी टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई है. पंजाब के मोहाली स्थित कोर्ट में मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी के लिए इस्तेमाल में लाई गई एंबुलेंस मामले में जल्द ही बाराबंकी की पुलिस जांच के लिए जिले में आएगी. यह टीम एंबुलेंस मिस्ट्री की हकीकत जानने सीओ नवीन सिंह के नेतृत्व में पंजाब पहुंचेगी. इस पूरा मामला का पंजाब में बाराबंकी पुलिस टीम जांच करेगी. फर्जी रजिस्ट्रेशन और अन्य तथ्यों की जांच की जाएगी.
एंबुलेंस प्रकरण को लेकर तमाम सवाल उठ खड़े हुए हैं. मुख्तार ने जब श्याम संजीवनी अस्पताल के नाम से वर्ष 2013 में एंबुलेंस खरीदी तो उसका पंजीकरण बाराबंकी में कैसे हुआ? यदि एंबुलेंस विधायक निधि से खरीदी गई है तो भी उसका पंजीकरण मऊ में ही होना था? क्योंकि एमएलसी ही अपनी निधि का प्रयोग अपने संसदीय क्षेत्र से हटकर कर सकता है. इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
इसे भी पढ़े- रोड शो में बोले योगी- बंगाल की धरती परिवर्तन की ले रही है अंगड़ाई
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को मोहाली की कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने वाली बाराबंकी में पंजीकृत एंबुलेंस के मुकदमे में जांच के लिए एसपी ने टीम गठित की है. मामले में नामजद आरोपित भाजपा नेता डॉ. अलका राय से पूछताछ व बयान दर्ज करने के लिए पहली टीम भी मऊ रवाना हुई है.
read more- Megastar Rajinikanth to Receive Dadasaheb Phalke Award; Thanks PM Modi and Govt