लखनऊ। आईपीएस बीके सिंह को DG बनाया गया है। IPS आनंद स्वरूप के केंद्र में जाने से DG का पद रिक्त हुआ था। जिसके बाद से ही लगातार आईपीएस बीके सिंह के नाम पर चर्चा चल रही थी। इस संबंध में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आदेश जारी कर दिया है।

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी

बता दें कि बीके सिंह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनका पूरा नाम बिनोद के. सिंह है, जो मूलरूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। बीके सिंह के पिता का नाम श्रीकृष्णा सिंह है।

READ MORE: बलरामपुर में दिव्यांग लड़की से गैंगरेप, दरिंदों से बचने के लिए भागती रही पीड़िता, VIDEO वायरल

वर्तमान समय में सीनियर आईपीएस बीके सिंह अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर तैनात है। उन्हें अभी तक कई महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।