लखनऊ। सपा सांसद इकरा हसन ने चुनाव आयोग, SIR और आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इकरा हसन ने कहा कि लगातार पहले दिन से विपक्ष SIR का मुद्दा उठाता रहा है लेकिन सरकार की ओर से हमें कोई आश्वासन नहीं मिला, ना चर्चा हुई। जब इतना बड़ा मुद्दा हमारे सामने है तो अन्य कोई भी विषय फीका पड़ता है। SIR के माध्यम से हमारे देश के संविधान पर हमला किया गया है।

यह भी हमारे देश की सच्चाई है

सपा सांसद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई थी जिसका जवाब चुनाव आयोग द्वारा दिया गया लेकिन वह किस तरह के जवाब थे वो हम जानते हैं… चुनाव आयोग के द्वारा एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक पेश किए जाने पर उन्होंने आगे कहा कि यह भी हमारे देश की सच्चाई है कि फर्जी मुकदमे और कार्रवाई भी होती है।

READ MORE: शिक्षा विभाग को लगा रहे थे चूना: फर्जी डिग्री से नौकरी हथियाने वाले 28 शिक्षक गिरफ्तार, वेतन की होगी वसूली

इकरा हसन ने कहा कि जल्दबाजी किस बात की है कि आप केवल 30 दिन के अंदर किसी को भी सत्ता से हटाना चाहते हैं। SIR हो, वोट चोरी हो या यह संशोधन बिल, यह एक परियोजना है क्योंकि भाजपा को अपनी सियासी जमीन खिसकती नजर आ रही है। उन्हें लगता है कि इस तरह के फरमान लाने के बाद ही वे सत्ता पर काबिज हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें