महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली से जांच के दौरान के ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जो फर्जी वीजा और पासपोर्ट लेकर नेपाल भागने की फिराक में था. पकड़े गए ईरानी के पास से अर्जेंटीना का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है.
बता दें कि आज भारत नेपाल सीमा पर इमिग्रेशन सेन्टर सोनौली, थाना सोनौली और एसएसबी की संयुक्त टीम जांच कर रही थी. इसी बीच एक विदेशी नागरिक जो नेपाल जा रहा था. उसे रोककर जांच की गई तो उसके पास से अर्जेंटीना का एक पासपोर्ट और भारतीय वीजा मिला. जिसकी जांच में दोनों फर्जी पाए गए.
पकड़े गए नागरिक से जब सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम यागोब वार्डन पुत्र अहमद निवासी वार्दव हैसिम अब्द, गोर्गन ईरान बताया. जिसे भारत में अनाधीकृत तरीके से रहने और अपने ओरिजिनल पहचान छुपाने और फर्जी इंडियन वीजा और फर्जी अराइवल/डिपार्चर स्टाम्प लगाकर अनाधिकृत तरिके से सीमा पार करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक