रेहान अंसारी, मुरादाबाद. ईरान से दुल्हन बनकर हिंदुस्तान पहुंची युवती को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है. जिसकी शिकायत पीड़िता ने मुरादाबाद एसएसपी से की है. बता दें कि मुरादाबाद के युट्यूबर दिवाकर से शादी करके ईरान की फैजा भारत आई थीं. अब कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकियां देनी शुरु कर दी है. फैजा ने मुरादाबाद एसएसपी के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक 2-3 साल के अफेयर के बाद फैजा मार्च में अपने पिता के साथ भारत आई थी और दिवाकर से भारतीय रीति-रिवाज से सगाई की थी. अब जब वह ईरानी रीति-रिवाज से शादी करके भारत आई है तो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है. अब उसे अलग-अलग सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर युवती पर तरह-तरह के कमेंट किया जा रहा है. एक शख्स युवती को कह रहा है कि ‘ तुम्हारी जिंदगी पर लानत है’.
इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव की राजनीति में होने वाली है एंंट्री! आखिर क्यों हो रही है ऐसी चर्चा?
जाकिर नाइक के वीडियो का जिक्र
फैजा के पति दिवाकर के मुताबिक जब से दोनों की शादी हुई है तब से फैजा को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज आते रहते हैं. लेकिन 14 अक्टूबर को कुछ बेहद ही धमकी भरे और हत्या जैसे मैसेज आए हैं, जिसमें लिखा है कि तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा, उन मैसेज में जाकिर नाइक जैसे भड़काऊ वीडियो का जिक्र किया गया है. ये मैसेज यूट्यूब पर भड़काऊ वीडियो रखने वाले यूजर मोहम्मद रजा के अकाउंट से किए गए हैं. फिलहाल दिवाकर ने फैजा की तरफ से SSP सर को शिकायती पत्र दिया है.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक