लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन ISIS के हमलों की साजिश को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन (22 जनवरी 2024) बेंगलुरु में बीजेपी कार्यालय पर बड़े हमले की योजना बनाई थी। NIA ने बताया कि आरोपियों ने इस दिन कई धमाके करने की साजिश रची थी।

‘राहुल गांधी के नाटक से रहें सर्तक, SC, ST, OBC के आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही कांग्रेस’, बसपा सुप्रीमो का हमला

मामले का खुलासा बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट से हुआ है। इन पर भारतीय दंड संहिता (IPC), यूए (पी) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और पीडीएलपी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि 1 मार्च 2024 को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए IED विस्फोट में नौ लोग घायल हुए थे, और कैफे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था। 

‘योगी के क्षेत्र में माफिया राज’! अवैध खनन रोकने खनन अधिकारी ने दी दबिश, फिर दबंगों ने टीम से की मारपीट, खोखले हैं ‘बाबा’ के कानून व्यवस्था के दावे

NIA की चार्जशीट से यह स्पष्ट होता है कि ISIS भारत में अपनी जड़ें फैलाने की कोशिश कर रहा था और बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। फिलहाल, इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।