लखनऊ. कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद के कई मामले सामने आए हैं. कई मामलों में मारपीट तक देखी गई है. ऐसे में सरकार और प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक और त्रिशूल नहीं ले जा सकते हैं. हिंसा को बढ़ावा देने वाले सामान पर बैन लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की यात्राः पिकअप में सवार होकर बाबा धाम जा रहे थे 25 कांवड़िए, रास्ते में 4 को निगल गई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ…

बता दें कि DJ कॉम्पिटिशन के दौरान मारपीट के कई मामले सामने आए हैं. यात्रा में शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिंसा को बढ़ावा देने वाली चीजों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में कांवड़िए अपने साथ बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक औऱ त्रिशूल जैसे सामान नहीं ले जा सकते. यह कदम हालिया सांप्रदायिक तनाव और हिंसा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें- भौकाल के चक्कर में फिर ‘भीतर’ जाओगे! रील के चक्कर में 3 युवक पहुंचे थे जेल, छूटने के बाद थाने के अंदर का VIDEO किया वायरल, अब…

इस फैसले से पहले प्रशासन ने पश्चिमी यूपी के संवेदनशील जिलों में बिना साइलेंसर बाइक चलाने और तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई थी. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जो भी नियम को नहीं मानेगा और शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.