लखनऊ. बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन सबके बीच इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान सामने आया है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ये चीज बांग्लादेश को नहीं करनी चाहिए, उन्हें हम समझा रहे हैं. नहीं तो फिर अपने ढंग से समझाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः पति की लाश देख लिपट गई पत्नी, गम में तोड़ दिया दम, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

बता दें कि रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर कहा, हमारे राजनेता समझा रहे हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए. फिर भी उन्हें समझ नहीं आर रहा तो फिर हम अपने तरीके समझाएंगे. साथ ही यह भी कहा कि हम अयोध्या जा रहे हैं. रामलला से यही प्रार्थना करेंगे कि सब हिन्दुओं को एक कीजिए, अगर हिन्दू एकजुट हो जाएगा तो आसुरी शक्तियां अपने आप ही परास्त हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- पॉलिटिकल ड्रामा है धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा…योगी के मंत्री OP राजभर का बड़ा बयान, कहा- हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के…

दरअसल बांग्लादेश में जबसे तख्तापलट हुआ है तबसे हिन्दू मंदिरों और देवी देवताओं के साथ हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. पिछले दिनों इस्कॉन से जुड़े हिन्दू धर्मगुरू चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ़्तार किया है. उन पर बांग्लादेश सरकार ने राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद विरोध में हिंदू समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीएनपी और जमात के लोगों ने हिंदुओं पर हमला किया. हिंसा में 50 से ज्यादा हिन्दू घायल हुए.