वाराणसी. शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में खुदाई के जरिए सर्वेक्षण की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. कोर्ट की इस फैसले से हिंदू पक्ष को बड़ा झटका लगा था. अब इस मामले में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हम हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, फैसला हमारे पक्ष में होगा.

इसे भी पढ़ें- नागिन का एक और इंतकाम! एक-एक कर सांप ने किया छठवां शिकार, कांप उठा इलाका, डर के मारे कुछ तो…

बता दें कि मामले की सुनवाई बीते शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई थी. वाराणसी जिला अदालत ने फैसला सुनाते हुए हिंदू पक्ष के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था. वहीं इस फैसले के खिलाफ हिंदू पक्ष अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है.

ASI सर्वे कराने की थी मांग

हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर के बाकी हिस्सों की ASI सर्वे के साथ सेंट्रल डोम के नीचे खुदाई करने की याचिका दायर की थी. जिसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था. मुस्लिम पक्ष ने यह दलील दी थी कि पहले सर्वेक्षण का काम हो चुका है. ऐसे में फिर से सर्वे कराने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.

खुदाई से मस्जिद को नुकसान

मुस्लिम पक्ष ने विरोध करते हुए दावा किया कि खुदाई से मस्जिद को नुकसान हो सकता है, इसके लिए मुस्लिम पक्ष ने 19 अक्टूबर को सर्वे कराए जाने के मामले में अपना पक्ष कोर्ट में रखा था. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का हवाला देते हुए वाराणसी जिला कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई करने का निवेदन किया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक