जालौन. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खंती में पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- ‘जय गंगा मैया’… महाकुंभ में यूपी DGP प्रशांत कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी, भीड़ को लेकर कह दी ये बात…
बता दें कि पूरी घटना चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा गांव के पास बीती रात घटी. जहां 6 लोग शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- UP पुलिस का अय्याश चौकी इंचार्ज! SEX रैकेट को संरक्षण देकर लड़कियों के साथ ऐश करता था सब-इंस्पेक्टर, रंगरलियां मनाते VIDEO वायरल
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां 3 घायलों की मौत हो गई. वहीं डॉक्टरों ने 3 घायलों की हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान राघव निवासी राजपुर, लक्ष्मण भाल गांव और विनय उर्फ अनूप कानपुर देहात के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें