जालौन. शादी की खुशी में सब झूम रहे थे. दूल्हा और दुल्हन का जयमाला भी हो गया था. तभी दुल्हन ने अचानक दूल्हे शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन की बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. शादी से मना करते ही हड़कंप मच गया. अंतिम में दूल्हा और उसका परिवार बिना दुल्हन लिए अपने घर वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें- वास्तु ने बसपा का बंटाधार कर दिया? मायावती ने खाली किया आवास, बंगाल के ज्योतिष ने पहले ही चुनाव को लेकर कही थी ये बात!

बता दें कि पूरा मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उकुरुवा का है. जहां उरई निवासी आकाश दीप की शादी सरिता नाम की युवती से तय हुई थी. युवक बारात लेकर पहुंचा. इस दौरान लड़की वालों ने खुशी-खुशी टीका और द्वारचार की रस्म निभाई. उसके बाद में दोनों का जयमाला हुआ. जयमाला के बाद लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया. लड़की की बात सुनते ही सभी के होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- UP का ऐसा तो हाल है…मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, जब हाईप्रोफाइल लोग सेफ नहीं तो आम आदमी का क्या होगा?

लड़की का कहना था कि लड़के वालों ने झूठ बोला था कि लड़के की सरकारी नौकरी है, जबकि वह संविदा (कॉन्ट्रैक्ट जॉब) पर है. इसीलिए वह शादी नहीं करेगी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया. उसके बाद दोनों पक्ष थाने जा पहुंचे, जहां मामले की जानकारी दी गई. दोनों पक्षों के बीच घंटों समझौता की बात चली, लेकिन बात नहीं बनी और फिर बारात बेरंग लौट गई.