जालौन. जिले में असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए तोड़ दी. मूर्ति तोड़ने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिससे तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- पैसे के साथ जिंदगी भी हार गईः हेड कांस्टेबल की पत्नी के लिए शेयर बाजार बना काल, जानिए निवेश से लेकर सुसाइड तक की स्टोरी…
बता दें कि पूरा मामला कुठोंद थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर का है. जहां असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की क्षतिग्रस्त किया है. बाबा साहेब की मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया गया है. मामला को गरमाता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे का इलाज होता है! ‘नकारा सिस्टम’ के नाक नीचे चल रहा लूट का खेल, पैसों के लिए मरे इंसान का हुआ ट्रीटमेंट, उसके बाद जो हुआ…
पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर ली जाएगी और गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे. वहीं मूर्ति को फिर से स्थापित करने की तैयारी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें