जालौन. जिले से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आय़ा है. जहां सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे के कमरे में घुसते ही जमकर बवाल काटा. इस दौरान उसने दूल्हे से एक चौंकाने वाली बात कही, जिसे सुन दूल्हे ने माथा पकड़ लिया. अब पूरा मामला थाने तक जा पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें- ‘तू हमारी है, तीसरे को…’,1 हसीना ने 3 आशिकों के साथ दौड़ाई LOVE की गाड़ी, फिर 2 ने इस बात को लेकर ‘JAAN’ की ले ली जान

बता दें कि मामला ऐसा कि 13 फरवरी को लक्ष्मीकांत की शादी कुठौंद में छोटी सुरावली निवासी लड़की से हुई. 14 फरवरी को लड़की विदा होकर सुसर आई. सुहागरात पर जैसे ही लड़का कमरे में घुसा, लड़की ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान लड़की ने कहा, वह उसके साथ नहीं रहेगी. वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- मेयर हैं तो कुछ भी करेंगी क्या? भौकाल टाइट करते दिखीं प्रमिला पांडेय, एक हाथ में थामा तलवार, दूसरे में पकड़ा फरसा, केक काटते VIDEO वायरल

ऐसे में दूसरे दिन ही मामले को लेकर पंचायत बैठाई गई तो दुल्हन मौके से फरार हो गई. जिसके बाद दूल्हे ने मामले की शिकायत पुलिस से की. दूल्हे की शिकायत पर पुलिस दुल्हन के घर जा पहुंची. जहां दुल्हन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है, उसने अपनी से कहा था कि वह शादी नहीं करना चाहती. उसने ये भी बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.