जालौन. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. वह अपनी प्रेमिका की बाहों में हाथ डालकर आशिकी में मशगूल था. इतने में दोनों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ धरदबोचा. जिसके बाद लड़की के घरवाले भी मौके पर पहुंचे. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के साथ जो किया काफी हैरान कर देने वाला है.

इसे भी पढ़ें- दीपक तले अंधेरा! ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गुल हो गई बत्ती, संबोधन के वक्त ही चली गई लाइट, दो अधिकारी सस्पेंड

बता दें कि पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई का है. सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर का रहने वाले प्रदीप सिंह चौहान नाम की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की से हुई. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो फोन नंबर दे दिया. उसके बाद दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे. उसके बाद बात मिलने तक जा पहुंची. प्रेमिका ने प्रदीप से मिलने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद प्रदीप मिलने के लिए पहुंचा.

इसे भी पढ़ें- ‘हे बजरंगबली! यह किन प्राणियों के बीच फंसा दिया?’ मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ कि बेबस हो गए धीरेंद्र शास्त्री

प्रदीप और उसकी प्रेमिका गांव के एकांत में मिले भी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डालकर आशिकी कर रहे थे कि वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने दोनों को देख लिया. फिर क्या था गांव ने दोनों को पकड़ लिया. मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को दी गई. लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को खरी-खोटी सुनाई. उसके बाद दोनों को गांव के काली मंदिर में ले गए. जहां दोनों की शादी करवा दी गई. अब प्रदीप के पिता इस शादी को मानने से इंकार कर रहे हैं. साथ ही घर न आने की नसीहत दी.