जालौन. कहते है न कि प्यार में पड़े लोग अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. फिर चाहे उसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. ऐसा ही मामला सामने आया है. एक फौजी अपने प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था, लेकिन उसे क्या पता था कि वह पकड़ा जाएगा और उसकी शादी करवा दी जाएगी. अब शादी कराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सैलरी नहीं घूस से ही पेट भरेगा! CBI ने नारकोटिक्स के 2 इंस्पेक्टर समेत 3 को दबोचा, जानिए किस नाम से की थी 10 लाख की वसूली ?

बता दें कि पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज का है. जहां भारतीय सेना का फौजी अजीत सिंह निवासी सिरसा कला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्थुआ अपने प्रेमिका दिव्या से मिलने के लिए पहुंचा था. जिसकी भनक दिव्या के परिजनों को लग गई और दोनों को रंगेहाथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद परिजनों ने अजीत को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- UP में खतरे का अलर्टः डेंजर लेवल के पास पहुंचा गंगा और यमुना का जलस्तर, आपदा तंत्र को किया गया Alert

बात यहीं खत्म नहीं हुई, युवती के परिजन और ग्रामीण दोनों को तत्काल मंदिर लेकर गए. उसके बाद पंडित को बुलाकर दोनों की शादी करा दी गई. पंडित ने मंत्रोच्चारण कर विवाह की सारी रस्में कराई. इस दौरान किसी ने शादी का वीडियो रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.