वाराणसी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को वाराणसी के लोहता कोरोता मैदान में सरदार सेना की जनहित संकल्प महारैली को संबोधित किया. भूपेश बघेल ने कहा कि विकास के ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ से ‘गुजरात मॉडल’ काफी पीछे छूट गया है. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ‘गुजरात मॉडल’ महज एक छलावा है.
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा आज पूरे देश-दुनिया में है. हमने विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल से गुजरात मॉडल को काफी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के ‘गुजरात मॉडल’ का झूठ जनता के सामने आ गया है. बघेल ने कहा कि भाजपा के पास उत्तर प्रदेश के लोगों के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है. यहां के किसान, युवा, व्यापारी, प्रतियोगी परीक्षा देने वाले बच्चे, माताएं-बहनें हर कोई भाजपा सरकार से त्रस्त और परेशान हैं. किसान आत्महत्या को मजबूर हैं. आए दिन दलितों के साथ अपराध और पुलिस थानों में हत्या एवं दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं. प्रतियोगी परिक्षाओं का पेपर लीक हो जाता है. प्रदेश में जितनी भी भर्तियां निकलीं, वे सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. उन्होंने कहा कि यूपी में विकास के नाम पर दुर्व्यवस्था है.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : मंत्री की बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार
बघेल ने कहा कि आप आकर छत्तीसगढ़ में देखिए, वहां एमएसपी की दर देश के बाकी राज्यों की तुलना में ज्यादा है. इसका फायदा वहां के किसान भाइयों को मिल रहा है. 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान, 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं और 400 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना उपज का दाम मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की कोई समस्या नहीं है.
Read also – FIR Against ‘Bulli Bai’ Over Doctored Photos Of Women
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक