कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरे वाहन में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में 11 श्रद्धालु घायल हो गए है, जिसमें एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बाबा’राज’ में बचना मुश्किल है! राघवेन्द्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को STF ने दबोचा, वारदात के बाद से चल रहे थे फरार
बता दें कि आंध्रप्रदेश के श्रद्धालु वाराणसी के काशी विश्वनाथ से दर्शन करके अयोध्या दर्शन के लिए दर्शनार्थी वाहन से जा रहे थे. गाड़ी जनपद जौनपुर के सीमा में प्रवेश की और लाइन बाजार थाना क्षेत्र के समीप पहुंची थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते 10 दर्शनाथी घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां सभी का डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- फंसाने की ऐसी साजिश! मंदिरों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने वाले निकले हिंदू, जानिए घटिया करतूत के पीछे की वजह…
घटना के संबंध में जिलाधिकारी जौनपुर डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि आज तड़के वाराणसी से अयोध्या को लेकर से भरी टेंपो-ट्रैवलर Up 65 एनटी 1161 को ट्रक ने ठोकर मार दी. सभी घायल आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सभी रहने वाले हैं. सभी घायलों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा. डीएम जौनपुर ने कहा कि श्रीकाकुलम के डीएम से बात करके इनके परिजनों को भी सूचना दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

