कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. एक बेहद हौरान करने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां 14 साल के लड़के ने बहनों की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या हुआ था उस रात… अचानक नवविवाहिता की मौत की खबर पहुंची मायके, जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला सिकरारा थाना क्षेत्र के गांव मधईपुर की है. घटना से कुछ दिन पहले आदर्श को उसकी बड़ी बहनों ने पढ़ाई को लेकर डांटा था. जिस पर से किशोर नाराज था. घटना के दिन आदर्श की दादी धनदैइ और दो बहनें घर पर नहीं थीं. आदर्श ने घर के सामने लगे छप्पर में बांस के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली. करीब आधे घंटे बाद जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने आदर्श को फांसी पर लटका देखा.

इसे भी पढ़ेंपत्नी, पति और वो एक डिमांडः महिला को बार-बार इस चीज के लिए किया जा रहा था तंग, बात नहीं बनी तो ससुरवालों ने लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आदर्श को उसकी बड़ी बहनों ने पढ़ाई को लेकर डांटा था. माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है. फरवरी के पहले सप्ताह में ही उसके माता-पिता मुंबई से घर आए थे और 12 फरवरी को वापस मुंबई लौट गए थे.