कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तालाब में डूबने से 15 साल के किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- दहेज की लालच में गिरे ससुराली, पीड़िता से की मारपीट फिर घर से निकाला, पति और सास समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र खम्हौरा गांव में मंगलवार शाम करीब 5 बजे तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. खम्हौरा गांव निवासी शिव प्रसाद ने बताया की का 15 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ मैनु मंगलवार शाम करीब 5 बजे घर से लगभग 100 मीटर अपने खेत को देखने गया था. इसी दौरान वह फिसलकर खेत के बगल स्थित तालाब में गिर गया.

इसे भी पढ़ें- सूने मकान में सेंधमारीः चोरों ने जेवर समेत कैश पर किया हाथ साफ, 15 लाख का लगाया चूना, शातिरों की तलाश में जुटी खाकी

वहीं हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में किशोर को निजी वाहन से ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान किशोर को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया की शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.