कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका UP’, CM योगी का बड़ा बयान, सपा को आड़े हाथ लेते हुए कही ये बात…

बता दें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी अर्जुन चौहान अपनी बाइक से गांव के ही विनोद चौहान और महेश के साथ लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में रिश्तेदार के यहां आयोजित बर्थडे पार्टी में गया था. तीनों युवक बर्थडे पार्टी अटेंड कर घर लौट रहे थे. बाइक सवार जौनपुर-केराकत हाइवे स्थित धर्मापुर बाजार पहुंचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एक पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः रात के अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…

हादसा इतना भयानक था कि अर्जुन चौहान (27) पुत्र समर और विनोद चौहान (33) पुत्र भरत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महेश चौहान (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ही मौके पर काफी भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर को दी. थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने घायल युवक महेश चौहान को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं अर्जुन और विनोद की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.