कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. सिकरारा थाना क्षेत्र के बढौना गांव में बुधवार को एक दुखद घटना में धान कूटने वाली मशीन में फसने से एक दो वर्षीय बालक की जान चली गई. एक दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन मनाया गया था, लेकिन अब परिवार में मातम छा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- UP वालों ठंड से थोड़ा संभलकर! प्रदेश में पड़ रही हड्डियों को गला देने वाली ठंड, कई जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

घटना के अनुसार, बढौना गांव निवासी विकास मौर्य उर्फ केडी अपने घर पर ट्रैक्टर से धान कुटाई कर रहे थे. इसी दौरान उनका 2 वर्षीय पुत्र युग मशीन के पास पहुंच गया. युग का हाथ धान कुटाई मशीन में फंस गया, जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन तुरंत उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- सड़ चुका है UP का सिस्टम! महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में घोर लापरवाही, मॉर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

युग की आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया. उसकी मां, तनूजा, अपने इकलौते पुत्र के खोने के बाद बुरी तरह से रो रही थीं. इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.