कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही जान चली गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- नहाते-नहाते आई मौतः गंगा नदी में डूबने से युवक की चली गई जान, अब तक बरामद नहीं हुई लाश
बता दें कि घटना मछलीशहर कोतवाली में शुक्रवार सुबह चकमुबारक गांव के पास घटी है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार लोगों को ठोकर मार दी. ट्रक से हुई भीषण टक्कर में मेदपुर (भिटहां) मीरगंज निवासी सुनील सिंह (50), पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह, और दाउदपुर कोटियां निवासी प्रदीप सिंह (50), पुत्र लालता प्रसाद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों किसी वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे. हादसे के बाद उनके शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लाया गया, जहां परिजनों और आस-पास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- तो ये है योगी सरकार के विकास की सच्चाई! नए सत्र में 167 सरकारी स्कूलों में एक भी नहीं हुआ दाखिला, ‘बाबा’ बताएं जिम्मेदार कौन?
सुनील सिंह, जो सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज मीरगंज में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (एल.टी. ग्रेड) के पद पर कार्यरत थे. अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं. शिक्षाविद और सामाजिक रूप से सक्रिय रहे सुनील सिंह की मौत से पूरे क्षेत्र स्तब्ध है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें