कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. युवक की 3 दिन पहले ही शादी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- मौत की Reel… वायरल होने का नशा ऐसा कि 2 लड़कों ने उठाया खौफनाक कदम, नदी में डूबने से दोनों की चली गई जान

बता दें कि पूरा मामला बक्शा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है. गोमती नदी के किनारे जंगल में शनिवार की शाम पेड़ की पर फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी. वहीं शाम को जंगल की तरफ गए किसी ग्रामीण ने उसकी लाश को फंदे से लटके देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी और फिर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री को बेसिक शिक्षा की जरूरत! ‘समिति’ पढ़ने में मंत्री संदीप सिंह के छूटे पसीने, जब मिनिस्टर का ये हाल है तो बच्चों का क्या होगा?

जानकारी के अनुसार, युवक की बीते 19 फरवरी को अमेठी जनपद में धूमधाम से शादी हुई थी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने ये कदम क्यों उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.