कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार के 5 लोगों की पिटाई कर दी. घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- इंसान नहीं दरिंदा है ये…युवक ने 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, दर्द से चीखी तो सुला दी मौत की नींद, कांड जानकर कांप उठेगी रूह

बता दें कि पूरा मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला-नरियवा गांव का है. जहां राम पलट, उनकी पत्नी इन्द्रावती, भाई रामदवर, पुत्र घनश्याम और पुत्रवधू आशा के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. घटना में रामपलट और उनकी पत्नी को इन्द्रावती गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- कोई दंगाई नहीं बचेगा! संभल हिंसा में गोली चलाने वाले आरोपी को दिल्ली से घसीट लाई UP पुलिस, 12 बोर का देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस किया बरामद

मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी स्थानीय निवासी राम अवतार, बिबेक, रामप्रीत रामधन तथा खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित महरौड़ा निवासी राजकुमार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.