कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में बीते 8 दिसंबर को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. इसमें 5 माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- ‘खूनी सड़क’ पर जरा संभल कर… बाइक से घर लौट रहे थे 3 दोस्त, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि 1 की चली गई जान, 2 गंभीर घायल

बता दें कि कोहड़ा गांव का निवासी मोहनलाल प्रजापति नगर में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है. आरोप है कि 8 दिसंबर रात 8 बजे गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मोहन प्रजापति के गैर मौजूदगी में उसके घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते 30 वर्षीया पत्नी रीना प्रजापति और 5 माह की पुत्री पारुल को ईंट से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के बाद हालत गंभीर देखते ही परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- ‘जिंदा रहना है तो जुर्म छोड़ दो’, यूपी STF ने 4 बदमाशों का किया एनकाउंटर, जानिए कब और कैसे किया खात्मा…

वहीं मंगलवार सुबह करीब 11 बजे चिकित्सकों ने इलाज के दौरान पारुल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर तीन के खिलाफ केस दर्ज किया था. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.