अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 7 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- MBBS में दाखिले की सनक: युवक ने खुद का पैर काटकर रची दिव्यांग बनने की साजिश, ऐसे खुली पोल
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से वाराणसी की ओर अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है.
सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पुलिस टीम ने पचफेड़वा रिंग रोड पुल के पास चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा XUV500 (वाहन संख्या OD 02 C 3655) को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन की पिछली सीट के नीचे बने रैक से 31 बंडलों में रखा गया 30.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें- मासूम को निगल गया काल : खेल खेल में आ गई मौत, तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने गोविन्द कुमार सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह, निवासी सतवाहिनी रोड नं. 01, गम्हरिया सेराय केला खरसाँव, थाना आदित्यपुर, जनपद सरायकेला खरसाँव (झारखंड), उम्र करीब 26 वर्ष और हिमांशु पुत्र हरिशंकर ठाकुर, निवासी डीटी 1943 पंचवटी फील्ड, थाना धुरवा, जनपद रांची (झारखंड), उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा जमशेदपुर–रांची से वाराणसी बेचने के लिए ले जा रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


