कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. सिकरारा थाना क्षेत्र के बढ़ौना नोनियान बस्ती में एक विवाहिता प्रियंका चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ये कैसा प्यार है! 4 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, आशिक से रचा ली शादी, पति ने बताई विरोध न करने की चौकाने वाली वजह

बता दें घटना के समय प्रियंका के पति शशिकांत चौहान पिछले एक सप्ताह से ससुराल में मजदूरी कर रहे थे. प्रियंका अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर पर थी. सुबह 8ः30 बजे उन्होंने अपनी जेठानी की बेटी आंचल को सब्जी बनाने के लिए दी और खुद करकट निर्मित कमरे में चली गई. जब आंचल सब्जी बनाने का तरीका पूछने कमरे में गए तो उसने प्रियंका को फांसी पर लटका देखा. आंचल की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

इसे भी पढ़ें- योगी जी और मैं… बृजभूषण सिंह ने CM से मुलाकात के पीछे की बताई वजह, जानिए 31 माह का जिक्र कर पूर्व सांसद ने क्या कहा?

वहीं घटना की सूचना मिलते ही रिश्तेदारी में गए परिवार के सदस्य और उसके मायके से लोग आए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. जांच में कुछ संदिग्ध तथ्य सामने आए हैं. मृतका के हाथ लाल कपड़े से बंधे मिले. पास में एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें महिला का एक पैर था और वहीं एक फावड़ा भी पड़ा मिला.