कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जनपद के खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर स्थित जमदहां गांव के समीप बेसव नदी के बर्दमार पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया. दोपहर के वक्त राहगीरों ने नदी के पास शव को देखा, जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.

इसे भी पढ़ें- गंगा जी के पुत्र बनकर नरेंद्र मोदी आए और…मणिकर्णिका घाट को लेकर भाजपा पर अजय राय का हमला, पूछ लिया तीखा सवाल

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को नदी के नीचे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि शव की स्थिति को देखकर प्रतीत होता है कि मौत 3 से 4 दिन पहले हुई है.

इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर ‘मौत का स्नान’: शारदा नदी में नहाते वक्त डूबे 2 किशोर, बचा गया युवक भी जिंदगी से धो बैठा हाथ

प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत पुल से गिरने के कारण हुई होगी. शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों और थानों में हाल ही में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान किया जा रहा है. हालांकि, मौत की असली वजह क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में हर पहलू से जांच कर रहे हैं.