कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- इलाज नहीं मौत बंट रही! डॉक्टरों की लापरवाही महिला की बनी काल, परिजनों का हंगामा, कौन है जिम्मेदार?
बता दें कि पूरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र के गोरा पट्टी गांव का है. जहां मंगलवार को 31 वर्षीय युवक भीम चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली. सूचना मिलते ही गांव में बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था और किसी से उसका विवाद नहीं था. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- किराए के कमरे में कांडः डी-फार्मा के एक छात्र ने फांसी लगाकर लगाया मौत को गले, आखिर क्यों बोला जिंदगी को अलविदा?
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मौत के पीछे की वजह खंगालने में जुट गई है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने साजिश के तहत मौत के घाट उतारा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


