कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी से लटकती लाश मिली है. लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस को लाश के पास एक मोबाइल मिला है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- एक झटके में 3 जिंदगी तबाहः डंपर ने बाइक को मारी ठोकर, पति-पत्नी और 1 साल के बेटे की मौत, मंजर देख चीख पड़े लोग

बता दें कि पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र का है. चंदवक घाट निवासी 30 वर्षीय युवक धर्मेंद्र की लाश साड़ी से लटकती मिली है. जिस जगह पर युवक की लाश मिली है, वहां फोर्स में जाने वाले विद्यार्थी अभ्यास करते हैं. भोर में अभ्यास करने पहुंचे विद्यार्थियों ने लाश देखी तो लोगों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से लाश को नीचे उतारवाया. वहीं लाश उतारने के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची औऱ जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें- ‘यादव हो जाओ भैंस चराओ, पढ़-लिखकर क्या करोगे…’, प्रिंसिपल ने की छात्र की पिटाई, कहा कुछ ऐसा कि जांच में जुटी पुलिस

परिवार वालों के अनुसार, युवक ससुराल पक्ष से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके कारण उसने आत्महत्या की है. धर्मेंद्र पुणे में रहता था और उसी रात पुणे जाने के लिए निकलने वाला था. पुलिस ने धर्मेंद्र की लाश के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया है. उस मोबाइल को घर वाले किसी और का बता रहे हैं. पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वजह का पता चल सकेगा.